
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर व आसपास जनता की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने नगर में रिजर्वेशन कांउटर खोला था। लगभग 12 वर्ष पहले खोले गये रिजर्वेशन कांउटर को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया। कांउटर बंद होने से क्षेत्रीय जनता परेशान हैं तथा रिजर्वेशन के लिए जनपद मुख्यालय भागना पड़ रहा है। समाजसेवियों ने सांसद को ज्ञापन देकर रिजर्वेशन कांउटर को पुनः शुरू कराने की मांग की है।सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
लगभग 12 वर्ष पूर्व वर्ष 2013 में स्थानीय उप मुख्य डाकघर में रेलवे आरक्षण केंद्र खोला गया था। इस रेलवे आरक्षण केंद्र का उद्घाटन तत्कालीन सांसद घनश्याम अनुरागी ने किया था। रेलवे आरक्षण केंद्र खुलने पर नगर ही नहीं बल्कि क्षेत्र भर की जनता बहुत खुश थी।नगर के साथ जनपद औरइया, भिंड की जनपद की सीमाओं से जुड़े जगम्मनपुर, रामपुरा, माधौगढ़, कुठौंद व आसपास के लोग इसका लाभ उठा रहे थे। स्थानीय उप डाक में चल रहे रिजर्वेशन कांउटर को रेलवे ने बंद करा दिया है। कांउटर बंद होने के कारण जनता परेशान हैं। जगम्मनपुर, कुठौंद, गोपालपुरा बंगरा के लोगों को रिजर्वेशन के लिए 50 – 60 किमी जाना पड़ रहा है।लोगों की समस्या को लेकर समाजसेवियों ने सांसद नारायणदास अहिरवार को ज्ञापन देकर जनहित में बंद हुए रिजर्वेशन कांउटर को पुनः शुरू कराने की मांग की है। कांउटर चालू होने से लोगों का समय व पैसा दोनो बचेगा। समाजसेवियों की मांग पर सांसद ने भरोसा दिलाया है कि वह दिल्ली जा रहे हैं तथा रेल मंत्री से मिलकर इस समस्या को रखेगें तथा इसे चालू कराने का हर संभव प्रयास करेगें। इस मौके पर अशफाक राईन, कमाल मास्टर, मोहम्मद खालिद, मु. सोहिल, जाकिर सिद्दीकी, कफील कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे।



