बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। खेत पर जा रही युवती को देखकर अश्लील इशारे और अश्लील बातें किए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह गांव से खेत की ओर जा रही थी। तभी खजुरी पुलिया के पास मकरंदपुरा निवासी बादल वाल्मीकि उसे देखकर अश्लील इशारे करने लगा। जब रोका तो अश्लील बातें करते हुए धमकाने लगा। जिससे उसे शर्मिंदगी महसूस हुई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



