
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सहाव गांव में नालियां की सफाई न होने से नालियां चोक हो गई हैं। जिसके चलते गंदगी मच्छर पनप रहे हैं और सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के साथ ही जलभराव भी हो रहा है। ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग डीएम से की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी कुलदीप, राजपाल, अमन, राजू, वीरू, रविंद, प्रशांत त्रिपाठी, अमन, राजवीर, विनय दुबे, सरस दीक्षित, मधुकर त्रिपाठी, अभिमन्यु आदि ने बताया कि उनके गांव में शिव मंदिर व रामलीला मैदान के साथ छोटे खान के दरवाजे के सामने वाली गली,के आसपास नालियों की महीनों से सफाई नहीं हुई है। नालियों की सफाई न होने से वहां घास, फूस उग आई है। सिल्ट जमा होने से नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं। नालियों के चोक होने से चलते गंदा पानी गलियों में आ जाता है। घास, फूस के चलते मच्छर भी पनप रहे हैं। जिससे लोग पररेशन हैं। स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बाद भी अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए।



