
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। श्रीरामलीला महोत्सव 2025 में राम विलाप, जटायु उद्धार, राम सुग्रीव मित्रता व बालि वध की लीला का मंचन किया गया। लीला में राम, बालि का वध करके सुग्रीव का राज्याभिषेक करते हैं।
रामलीला मंचन में माता सीता के कहने पर लक्ष्मण जब प्रभु श्रीराम को ढूंढने जाते हैं। उधर, रावण माता सीता का हरण कर ले जाता है। जब दोनों भाई कुटिया पहुंचते हैं तो वहां सीता को न पाकर राम व्याकुल हो जाते हैं। राम ‘हे खग, हे मृग, मधुकर सेनी, तुम देखी सीता मृग नैनी’ कहते हुए उन्हें वन में खोजने के लिए निकल जाते हैं। वहीं, सीता को खोजने के दौरान उन्हें रास्ते में जटायु घायल अवस्था में पड़े मिलते हैं। जटायु, भगवान् श्रीराम को सारा वृतांत बताते हुए कहते हैं कि लंकेश माता सीता का हरण कर दक्षिण दिशा में ले गया है। सीता माता की खोज के दौरान वह शबरी से मिलते हैं। शबरी उनसे बेर खाने का आग्रह करती है। जिस पर वह आनंद के साथ शबरी के झूठे बेरों को खाते हैं। आगे चलने पर ऋष्यम्बूक पर्वत पर भगवान राम व लक्ष्मण को देखकर सुग्रीव, हनुमानजी को उनका परिचय प्राप्त करने को कहते हैं। हनुमानजी उनका परिचय प्राप्त कर भगवान श्रीराम से सुग्रीव की मित्रता कराते हैं। सुग्रीव का दुःख जानकर भगवान राम, बालि का वध कर सुग्रीव का राज्याभिषेक करते हैं। रामलीला मंचन में राम मनोज तिवारी, लक्ष्मण शीपू पारासर, हनुमान रमेश दुबे, जटायु उमेश दुबे, शबरी तितली रानी, अंगद प्रिंस श्याम, सुग्रीव बृजेश शर्मा, बालि भानू शर्मा, अंगद श्याम जादौन ने जीवंत अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर किया। वहीं मंच के हास्य कलाकार टिल्लू मस्ताना के हास्य संवादों ने लीला प्रांगण में बैठे दर्शकों को हंसाया। लीला का निर्देशन प्रयाग गुरू व संचालन पवन चतुर्वेदी ने किया। दृश्य संयोजन मंगल चतुर्वेदी व गुड्डन सक्सेना ने किया।



