
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। खकसीस से मलकपुरा के लिए निकली बिजली की लाइन खंभे तिरछे होने से खेतों में जमीन के करीब झूल रही है। जमीन के करीब झूलते तारों के कारण किसान खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने खंभे बदलवाकर तार को ऊंचा कराने की मांग की है।
खकलीस बिजलीघर से ग्राम मलकपुरा के लिए बिजली की लाइन निकली है। ग्राम छिरिया सलेमपुर से मलकपुरा के लिए निकली लाइन के तार खंभे तिरछे होने की वजह से किसान शिवनारायण गुप्ता व रामप्रकाश आदि के खेत में जमीन के करीब झूल रहे हैं। जमीन के करीब तार झूलने के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। इस समय किसान खेतों में जुताई करा रहे हैं। लेकिन जमीन के नजदीक तार होने के कारण ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने में दिक्कत हो रही है। किसान परशुराम वर्मा, रामबालक, सतीशचंद्र, शिवनारायण गुप्ता, राम प्रकाश बताते हैं कि आंधी आने पर बिजली के खंभे तिरछे हो गए थे। तभी से बिजली के तार जमीन के नजदीक झूल रहे हैं। अगर कोई तारों के नीचे खड़ा होकर हाथ उठा दे तो हाथ तार से टकरा सकते हैं। जुताई के लिए ट्रैक्टर भी यहां से नहीं निकाल पा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत बिजली विभाग से भी की है लेकिन अभी तक उन्हें ठीक नहीं किया गया है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से खंभे बदलवाकर तार ऊंचे कराने की मांग की है।