
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर के कोंच रोड स्थित खजैली कुइया से शुक्रवार को मिले अज्ञात शव की तीसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस लगातार मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है और आसपास के थानों के साथ-साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है।
29 अगस्त की शाम कोंच रोड पर खजैली कुइया में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने शव को निकलवाया तो करीब 45 वर्षीय व्यक्ति काली टीशर्ट व काला पेंट पहने हुए था। पुलिस लगातार शव की शिनाख्त करान का प्रयास कर रही है। रविवार को भी कोतवाली पुलिस मृतक की पहचान के सुराग तलाशने में जुटी रही। इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव का विवरण और तस्वीरें आसपास के थानों व चैकियों में भेज दी गई हैं, ताकि यदि कहीं से कोई लापता व्यक्ति दर्ज हो तो उसकी पुष्टि हो सके। पुलिस लगातार क्षेत्र में जानकारी एकत्रित कर रही है और लोगों से अपील की है कि किसी भी लापता व्यक्ति की सूचना तत्काल थाने को उपलब्ध कराएं।