
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। टेलीविजन की मरम्मत कराने के लिए बाइक से आ रहे युवक को दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक घायल हो गया। राहगीरों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर निवासी बृजेश कुमार की टीवी खराब हो गई थी। जिसकी मरम्मत कराने के लिए वह रविवार की दोपहर बाइक से जालौन आ रहा था। जब वह बाइक लेकर सिहारी पड़ैया गांव के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक के चालक ने बेकाबू होकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बृजेश बाइक व टीवी समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। टीवी भी टूट गई। हादसे के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और घायल बृजेश को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।