
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। 14 वर्षीय किशोरी को युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पीड़िता की बहिन ने कोतवाली में की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय बहिन को मोहल्ला दबगरान निवासी युवक साहिल ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। दो दिन पूर्व बहिन बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और सहेलियों के यहां तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। जब और जानकारी कि तो पता चला कि बहिन की साहिल अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।