
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जुलूसे ए मोहम्मदी के मौके पर नगर में निकलने वाले जुलूस को देखते हुए बिजली, सफाई, सुरक्षा व अतिक्रमण व्यवस्था को लेकर संगठन के अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन देकर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग की है। एस डीएम ने व्यवस्थाएं ठीक कराने का भरोसा दिलाया है।
जुलूसे ए मोहम्मदी के अध्यक्ष मुहम्मद अय्यूब के साथ अहमद रजा बरकाती, पूरन सिंह आदि ने एसडीएम विनय कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपकर को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि 5 सितम्बर 25 दिन शुक्रवार को इस्लाम मजहब के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे बसल्लम की यौम ए पैदाइश पर जुलूसे ए मोहम्मदी का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से मोहल्ला नारोभास्कर मस्जिद इमाम चौक से जुलूस उठकर पुराने राजकीय अस्पताल से होते हुए सब्जी मंडी तहसील के सामने से मोती मस्जिद से देवनगर चौराहे कोतवाली होते हुए कांजी हाउस चौराहा हुए पुराने बस से झंडा चौराहा से तकिया से मुरलीमनोहर मनोहर होते हुए नगर पालिका स्कूल के सामने से होते हुए मस्जिद इमाम चौक पहुंचेगी। त्योहार के मौके पर जुलूस मार्ग पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाये, जुलूस को निकलने में दिक्कत न हो इसके अतिक्रमण न रहें। त्योहार के मौके पर बिजली व पानी की आपूर्ति सुचारू रखी जाये। इसके साथ जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध रहे।