
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर में इस समय श्री गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 20 स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जहां भव्य झांकियां सजाई जा रही हैं। गणपति बप्पा मोरया और मंगलमूर्ति मोरया के जयकारों से पूरा नगर गूंज रहा है। श्रद्धा और उत्साह से सराबोर भक्त प्रतिदिन पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे हैं।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बने पंडालों में सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो जाती है जो देर शाम तक चल रहती है। कुछ स्थानों पर गणेश उत्सव सात दिन तक तो कुछ स्थानों पर नौ दिन तक मनाया जाएगा। भक्त सुबह-शाम आरती और विशेष अनुष्ठानों में भाग लेकर भगवान श्री गणेश की आराधना कर रहे हैं। कई श्रद्धालुओं ने घरों में भी गणेश प्रतिमा स्थापित की है। मूर्ति स्थापना के बाद से ही पंडालों में आरती के साथ-साथ भक्ति गीत, भजन संध्या और जागरण का सिलसिला जारी है। कई स्थानों पर श्रद्धालु और सेवादार पूरी रात जागकर भगवान गणेश की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। पंडालों में भव्य सिंहासन पर विराजमान गणेश प्रतिमाएं भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। नगर में 16 और ग्रामीण क्षेत्र में चार स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। नगर के गणेशजी में विवेक मिश्रा, दबगरान में विक्रांत यादव उर्फ विक्की, पुरानी हाट में पवन चतुर्वेदी, चौधरयाना में वीरेंद्र सोनी, बैनी बाई मार्केट, गोविन्देश्वर मंदिर, मुरलीमनोहर, तोपखाना, सहावनाका, चुर्खीबाल, कछोरन, भवानीराम और खंडेराव मोहल्लों में गणेश पंडाल सजाए गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिकरीराजा, माड़री, खर्रा और उरगांव में भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। गणेश महोत्सव के अवसर पर नगर का वातावरण भक्तिरस से परिपूर्ण है। श्रद्धालुओं का उत्साह और पंडालों की भव्यता देखकर हर कोई गणपति बप्पा मोरया के जयकारे में शामिल हो रहा है।