
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर में आगामी पर्व गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। गुरूवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर की मुख्य सड़कों पर पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और अफवाहों से दूर रहने का संदेश दिया।
नगर में जहां गणेश उत्सव के पंडाल सजाए गए हैं और भक्त गणपति बप्पा की भक्ति में लीन हैं, वहीं ईद मिलादुन्नबी के लिए मुस्लिम समाज के लोग तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ कोतवाली से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों पर पहुंचे। पैदल गश्त कोतवाली से प्रारंभ होकर देवनगर चौराहा, कांजी हाउस, पानी की टंकी, बस स्टैंड, झंडा चौराहा, सब्जी मंडी से होते हुए तकिया चौराहे तक संपन्न हुआ। गश्त के दौरान उन्होंने मार्गों पर यातायात व्यवस्था, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया। गश्त के दौरान एसपी ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक हैं। ऐसे में समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ संदेश न स्वयं फैलाएं न ही उन पर ध्यान दें। कहा कि पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण और शांति के साथ संपन्न हो सकें। इस मौके पर सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई संजय कुमार यति आदि मौजूद रहे।