
बबलू सेंगर महिया खासजालौन। पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान से दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
न्यायालय से वांछित चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है। एसआई सुरेशचंद्र वर्मा ने वर्ष 2002 के आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहे वारंटी बजरिया निवासी पप्पू को गिरफ्तार किया। उधर, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने पिछले वर्ष एक मामले में फरार चल रहे दलालनपुरा निवासी वारंटी राजेश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।