
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों द्वारा रोक के बाद भी बाहर की दवाएं लिखी जा रही है। गुरूवार को सीएचसी पहुंचे सीएमओ ने मरीजों व उनके तीमारदारों से बातचीत की। मरीजों ने बाहर की दवाएं लिखने की शिकायत मिलने पर उन्होंने चिकित्सकों को बाहर की दवाएं न लिखने के निर्देश लिए। पालन न होने पर चेतावनी की भी बात कही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ चिकित्सक बाहर की दवाएं लिख देते हैं और बाहर से जांच कराने की भी बात सामने आती रहती है। सीएमओ एनडीशर्मा ने बुधवार को चिकित्सालय में पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता व लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की। बातचीत के दौरान कुछ मरीजों ने सीएमओ से बाहर की लिखी दवाओं की पर्ची दिखाई और प्राइवेट पैथोलॉजी की जांच के लिए सलाह देने की बात जानकारी दी। पूछताछ के दौरान मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिए कि बाहर की दवाएं न लिखी जाए और चिकित्सालय में ही जांचें कराई जाएं। बाहर की जांच कराने की सलाह कतई न दी जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भविष्य में शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ एनडी शर्मा ने सीएचसी का निरीक्षण किया गया है। कुछ मरीजों ने बाहर की दवाएं लिखने की शिकायत की थी। जिस पर चिकित्सकों को बाहर की दवा न लिखने के निर्देश दिए गए हैं। यदि आइंदा शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।