
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बुधवार की रात एक व्यक्ति घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। मोहल्ले के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी दीपू वाल्मीकि बुधवार को अपनी पत्नी का इलाज कराने उरई गए थे। घर में उनके बच्चे व छोटे भाई की पत्नी थी। रात मे करीब दो बजे महिला को आहट हुई कि कोई व्यक्ति छत पर चढ़ने का प्रयास कर रहा है। जिसके बाद उसने मोहल्ले के लोगों को आवाज दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए संदिग्ध व्यक्ति को दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उससे पूछतांछ चल रही है।