
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। लेन देन को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को हवालात में बंद कर दिया। हवालात में आपसी कहासुनी के दौरान एक व्यक्ति हवालात की दीवार पर सिर मारने लगा और घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी गोविंद व नितेश के बीच रुपयों के लेन देन का विवाद था। लेन देन के विवाद का मामला कुछ दिन पूर्व कोतवाली पहुंचा था। जहां दोनों के बीच आपस में समझौता हो गया था। बुधवारर को पुनः दोनों पक्षों कोतवाली पहुंच गए और विवाद करने लगे। जब कोई पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ तो दोनों को हवालात में बैठा दिया गया। इसी दौरान दोनों में पुनः कहासुनी होने लगी और गोविंद हवालात की दीवार पर सिर मारने लगा और पुलिस को फंसाने की धमकी देने लगा। दीवार में सिर मारने से वह घायल हो गया। पुलिसकर्मी तत्काल उसे उपचार के लिए ले गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के गोविंद व नीतेश के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। इस बाबत सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि लेन देन का विवाद था। एक व्यक्ति ने हवालात की दीवार में सिर मारकर पुलिस को फंसाने की धमकी दी थी। फिलहाल दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।