
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पिता की जमीन पर पुत्री द्वारा पिछले वर्ष मूंगफली की फसल की बुआई कराई गई थी। खेत में खड़ी फसल को चचेरे भाईयों ने साथियों के साथ मिलकर उसे नष्ट करा दिया है। पीड़ित पुत्री ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोपी से फसल के हुए नुकसान को दिलवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम खजुरी निवासिनी राम देवी व अलख देवी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके कोई भाई नहीं हैं। मां की मृत्यु हो चुकी है। पिता हरप्रसाद ने उन दोनों बहिनों को अपनी जमीन दान पत्र के माध्यम से उनके नाम कर दी है। उन्होंने पिता की जमीन पर पिछले वर्ष मूंगफली की फसल की बुआई कराई थी। हाल ही में खेत में खड़ी फसल को चचेरे भाईयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर नष्ट करा दी है। जब उन्होंने उलाहना दिया तो झगड़े पर आमादा हैं। पीड़ित युवतियों ने एसडीएम को बताया कि उन्हें खेत में खड़ी फसल के नष्ट होने से उनका करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चचेरे भाइयों से उनके नुकसान की भरपाई कराई जाए। वहीं, एसडीएम ने मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी है।