महाविद्यालय में प्राचार्य और शिक्षक न होने के बाद भी बीटीसी, बीएड की कक्षाएं संचालित होने का लगा आरोप

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। महाविद्यालय में प्राचार्य और शिक्षक न होने के बाद भी बीटीसी, बीएड की आदि की कक्षाएं संचालित होने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। रजिस्ट्रार परीक्षा नियमक प्राधिकारी ने मामले की जांच डायट प्राचार्य को सौंपी है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी सुधीर कुमार ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि मदनेपुर क्षेत्र में संचालित एक महाविद्यालय में बीटीसी, बीएड आदि की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इस महाविद्यालय में न तो कोई प्राचार्य कार्यरत हैं और न ही कोई अनुमोदित शिक्षक कार्यरत है। इसके बाद भी कक्षाओं का संचालन कर छात्रों का भविष्य चौपट किया जा रहा है। उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मामले की जांच डायट प्राचार्य को सौंपी है।