
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बालू के रुपयों के लेन देन को लेकर पांच लोगों ने मिलकर युवक व उसके साथी के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम दमरास निवासी अमित भदौरिया हाल निवास मोहल्ला नारोभास्कर ने पुलिस को बताया कि उसका मोहल्ला रावतान निवासी पंकज के साथ बालू के रुपयों के लेन देन कोे लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह जालौन से उरई अपने साथी कौशल के साथ जा रहा था। भिटारा के पास स्थित पेट्रोल टैंक पर वह पेट्रोल डलवाने के लिए रूका। तभी वहां पकज निवासी रावतान, सलमान निवासी भवानीराम, प्रदीप उर्फ अनुरूद्ध व रोहित निवासी पटेलनगर उरई, मनीष कुमार निवासी बघौरा बाईपास उरई आ गए और विवाद करने लगे। जब उसने रोका तो गाली, गलौज करते हुए लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब उसके साथी कौशल ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की। उसे पिटता देखकर जब आसपास के लोग बचाने के लिए आए तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इसके साथ ही जालौन में न रहने देने की भी धमकी दी। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।