
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। लगभग एक माह पूर्व बारिश में तेज हवा के चलते बिजली के खंभे पर पेड़ गिर गया था। जिसके चलते खंभा भी टूटकर एक घर की दीवार पर टिक गया था। साथ ही बंच केबिल जमीन तक लटक आई है। एक माह बाद भी खंभे को न बदले जाने से ग्रमीण परेशान हैं। उन्हें हादसे का डर सताता रहता है।
लगंभग एक माह पूर्व तेज हवा और बारिश के चलते ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में अनुज कुशवाहा के घर के पास लगे बिजली के पोल पर पेड़ टूटकर गिर गया था। बिजली के सीमेंटेड खंभे पर पेड़ गिरने से बिजली का पोल भी टूटकर घर की दीवार पर जाकर टिक गया था। इसके साथ ही पोल पर लगी बंच केबिल भी जमीन तक आ गई हैं। ग्रामीण अनुज कुशवाहा ने बताया कि खंभे के टूटने की शिकायत उन्होंने करीब 25 दिन पूर्व 1912 पर की थी। लेकिन अब तक खंभे को बदला नहीं गया है। ग्रामीण अनुज, मुन्ना, अरविंद, देवसिंह, कुंवर सिंह, लाखन, अमोल कुशवाहा आदि ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व खंभा टूटने से केबिल जमीन तक आ गई है। इतना ही नहीं खंभा भी घर की दीवार से टिका हुआ है। दिन भर बच्चों का आना जाना लगा रहता है। लोग भी निकलते रहते हैं। जिससे करंट आने का डर बना रहता है। घर में भी करंट आने की आशंका बनी रहती है। 25 दिन पूर्व शिकायत करने के बाद भी अभी तक बिजली निगम ने संज्ञान नहीं लिया है। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने शीघ्र ही टूटे हुए खंभे को बदलवाकर नया खंभा लगवाने और बंच केबिल को ऊपर कराने की मांग की है। इस बाबत जेई नवीन कंजौलिया ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। वह पता कर रहे हैं, यदि पोल टूटा है तो उसे बदलवा दिया जाएगा।