महिला के ससुरालीजनों ने महिला के मायके जाकर मारपीट कर महिला के दो वर्षीय बेटे को ले गए अपने साथ

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को लगभग एक माह पूर्व घर से निकाल दिया। बुधवार को ससुरालीजन महिला के मायके आए और मारपीट कर महिला के दो वर्षीय बेटे को अपने साथ ले गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी प्रियंका देवी ने पुलिस को बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व मई 2021 में उसके पिता ने उसकी शादी महेबा थाना चिरगांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ गोलू के साथ कराया था। शादी के कुछ दिन बाद पति धर्मेंद्र, ससुर लालता प्रसाद, देवर नन्हेराजा ने अतिरिक्त दहेज में एक बाइक और एक लाख रुपये नकद की मांग शुरू कर दी। जब उसने पिता को यह बात बताई तो उन्होंने ससुरालियों को बताया कि वह उनकी मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं। इसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। 26 जुलाई 2025 को ससुरालियों ने उसे उसके दो वर्षीय बेटे के साथ सारा स्त्रीधन छीनकर घर से निकाल दिया। किसी तरह वह मायके पहुंची और तभी से पिता के पास रह रही है। आरोप लगाया कि बुधवार को ससुराल से उपरोक्त तीनों लोग उसके घर आ धमके और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके बेटे को भी अपने साथ ले गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।