रामपुरा

प्रभारी मंत्री गंगवार ने रामपुरा ब्लाक के अंतर्गत निनावली जागीर में बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

प्रदेश सरकार हर आपदा में जनता के साथ

कप्तान सिंह राजावत

रामपुरा, जालौन उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के राज्यमंत्री तथा जनपद जालौन के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज बाढ़ प्रभावित ग्राम निनावलीजागीर का दौरा कर वहां के पीड़ित ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें राहत सामग्री वितरित की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी लखनऊ में बैठकर जनपद के एक-एक व्यक्ति की चिंता कर रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति संकट की इस घड़ी में अकेला न महसूस करे। आंधी आए, तूफान हो या बाढ़—उत्तर प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है। हमारे मंत्री, विधायक व अधिकारी आपके गांव-गांव जाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर जरूरतमंद को राहत मिले।उन्होंने यह भी कहा कि, आप लोगों के बीच लगातार रहने वाले आपके विधायक मूलचंद निरंजन भी निरंतर भ्रमण कर रहे है, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकारी सहायता पहुंच सके।
माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि बाढ़ की इस आपदा में हमारी पहली प्राथमिकता है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक आवश्यक सहायता समय से पहुंचे। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चल रही यह व्यवस्था सुदृढ़ है और प्रशासन हर आवश्यक कदम उठा रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहा हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि किसी को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 10 लाख लोगों को अपना परिवार बता कर उनकी हर परिस्थिति में साथ रहने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 28 नावें, 590 राहत कर्मी, 31 चिकित्सकीय टीम, 62 ग्राम पंचायत सचिव एवं 27 राजस्व कर्मी तैनात किए गए। 20 हजार प्रभावित परिवारों की संख्या 18,650 रही, जबकि 36,510 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। साथ ही 1,087 बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, 1,654 परिवारों को सूखा राशन, और 8,756 लोगों को पका हुआ भोजन वितरित किया गया। खराब पानी से जनस्वास्थ्य प्रभावित न हो, इसके लिए 34,000 लीटर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की हुई फसल का नुकसान के लिए सर्वे कराया जा रहा है बारिश व बाढ़ में हुए क्षतिग्रस्त घरों का सर्वे कर उनके परिवारों को 48 घंटे में सहायता दी जा रही है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विकास द्वारा ने ग्राम वासियों की मांग उठाते हुए कहा कि यदि निनावली जागीर से कदमपुरा होकर 3 किलोमीटर का रास्ता बनवा दिया जाए तो इस गांव को बाढ़ आपदा से नहीं जूझना पड़ेगा। ग्राम वासियों की मांग को स्वीकार करते हुए प्रभारी मंत्री ने इसे शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जालौन ब्लाक प्रमुख राम राजा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन, डॉ एन डी शर्मा, उप जिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, उप जिला अधिकारी (न्यायिक )विश्वेश्वर सिंह, तहसीलदार गौरव , ना. तहसीलदार भुवनेश, खंड विकास अधिकारी रामपुरा गजेन्द्र प्रताप सिंह, एवं माधौगढ़ अरुण कुमार सिंह, डॉ प्रदीप राजपूत एमओआईसी रामपुरा , ग्राम प्रधान विकास दोहरे, रविंद्र सिंह राजावत हरौली पूर्व जिला पंचायत सदस्य, आदि सहित संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

*भीषण वर्षा के बावजूद डटे रहे ग्रामीण*

 

प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार के कार्यक्रम में सुबह से ही मूसलाधार बारिश होती रही एवं कार्यक्रम के दौरान भी पानी बरसना बंद नहीं हुआ इसके बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।

*पानी में भीगते रहे अधिकारी कर्मचारी*

कार्यक्रम के दौरान लगातार हो रही बारिश में ग्रामीणों ने तो राहत सामग्री के साथभी में मिले त्रिपाल को अपने सर पर डाक लिया लेकिन अधिकारी कर्मचारी पुलिस के जवान पानी में भीगते रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button