जालौन कैरियर प्रोग्राम की छात्रा सीतांशी का जेआरएफ में चयन
मेहनत और लगन से जिले का नाम किया रोशन

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जिले की होनहार बेटी सीतांशी कुशवाहा ने अपनी मेहनत और लगन से जनपद का नाम रोशन किया है। जालौन कैरियर प्रोग्राम (जेसीपी) की छात्रा सीतांशी का चयन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) में हुआ है।
सीतांशी की सफलता में जालौन कैरियर प्रोग्राम के साथ ही उनके पिता सुशील कुशवाहा और माता विभा कुशवाहा का विशेष योगदान रहा। बेटी के चयन की खबर मिलते ही परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि जालौन कैरियर प्रोग्राम की नींव वर्ष 2019-20 में तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर और उस समय के जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने रखी थी। इन्हीं की पहल पर शुरू हुए इस प्रोग्राम से पढ़ाई कर रही सीतांशी ने कड़ी मेहनत के दम पर जेआरएफ में यह सफलता हासिल की। सीतांशी की इस उपलब्धि पर डॉ. मन्नान अख्तर और भगवत पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रोग्राम संचालक पी.डी. कुशवाहा, शिक्षक कोमल सिंह, डॉ. महेश निरंजन, अमित गुप्ता, श्याम जी गुप्ता सहित पूरे स्टाफ और क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी। जालौन कैरियर प्रोग्राम के शिक्षकों व स्टाफ ने सीतांशी को सम्मानित कर उत्साहवर्धन भी किया। लोगों ने आशा व्यक्त की कि आगे भी जेसीपी के छात्र-छात्राएं इसी तरह जिले का नाम रोशन करेंगे।



