
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
हरियाली तीज का पर्व महिलाओं की आस्था, सौभाग्य और उत्साह का प्रतीक माना जाता है। नगर के कन्हैयालाल अग्रवाल बाल विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा गुप्ता ने कहा कि हरियाली तीज नारी सशक्तिकरण, संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों को जीवंत रखने का पर्व है। यह त्यौहार सौंदर्य, समर्पण और शुभकामनाओं का संगम है, जो महिलाओं के जीवन में रंग भरता है। महोत्सव मंे महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजकर एक-दूसरे को झूला झुलाया, गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से त्यौहार की खुशियां साझा कीं। विविध प्रकार के खेल, लोकगीत, नृत्य प्रस्तुतियां और हास्य-प्रदर्शन ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। मुख्य अतिथि खुशबू अग्रवाल’ और विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजना दुबे ने महिलाओं को उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया और सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन सामूहिक गीत और देशभक्ति से ओतप्रोत नारी शक्ति के जयघोष के साथ हुआ। कार्यक्रम में अनीता माहेश्वरी, प्रीति, विधि अग्रवाल, अर्चना खन्ना, इंदु मिश्रा, नैना साहनी, मधु पांडे, मुक्ति अग्रवाल, सोनल, रागिनी, कल्पना, उपासना, महादेवी, सरिता, गुड्डी, मीनाक्षी, सोनम, प्रीति आदि मौजूद रहीं।