मृत कर्मचारी को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ समेत पालिका कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दी श्रृद्धांजलि

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर पालिका परिषद में मार्ग प्रकाश व्यवस्था में ठेके पर कार्यरत बिजली कर्मचारी गुरुवार को लाइट ठीक करते समय सीढ़ी से नीचे गिरकर घायल हो गया था। उरई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृत कर्मचारी के प्रति संदेवदना व्यक्त करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ समेत पालिका कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उसे श्रृद्धांजलि दी। साथ ही मृतक के परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी अजय सिंह (32) पुत्र मंगल सिंह नगर पालिका परिषद में ठेकेदारी व्यवस्था के तहत मार्ग प्रकाश व्यवस्था में लाइट सुधारने का कार्य करता है। गुरुवार को दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे शाहगंज मोहल्ले में सीढ़ी पर चढ़कर वह बल्ब बदलने का काम कर रहा था। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सीढ़ी से नीचे सीसी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उरई मेडिकल कॉलेज में देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। कर्मचारी की मौत से नगर पालिका में शुक्रवार को मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, ईओ सुशील दोहरे, एसबीएम प्रभारी रविंदर सलूजा समेत पालिका कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि व्यक्त की और मृतक के परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने कहा कि मृतक के पास कुछ जमीन थी, यदि उसे कृषक दुर्घटना योजना का लाभ दिलाना सुभव हुआ तो एसडीएम से वार्ता कर यह लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही पालिका के सभी कर्मचारी व सभासदगणर अपने स्तर से सहयोग कर मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देंगे। बताया कि यदि मृतक की कर्मचारी आउटसोर्सिंग के माध्यम से पालिका में कार्य करने के लिए इच्छुक हुई तो उसे काम दिलाने का भी प्रयास करेंगे।