
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लहचूरा मौजा में स्थित नलकूप संख्या 109 ट्रांसफार्मर फुंकने से लगभग एक पखवारे से बंद पड़ा है। जिससे सिंचाई कार्य बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने नलकूप का ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।
ग्राम लहचूरा के दर्जनों किसान नलकूप संख्या 109 से अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। खरीफ सीजन में धान, उर्द, मूंगफली और अन्य फसलों की बुवाई हो चुकी है और फसलों को इस समय भरपूर पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन नलकूप बंद होने से खेतों को पानी नहीं मिल पा रहा है। नलकूप ऑपरेटर रामाधीन ने बताया कि नलकूप चल नहीं रहा था। इसको हाल ही में चेक किया गया तो पता चला कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। इसकी सूचना उन्होंने अधिकारियों को लिखित रूप में दी है। गांव के किसान अखिलेश कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर की खराबी से उन्हें मजबूरी में डीजल पंप से सिंचाई करनी पड़ रही है, जो बहुत खर्चीला साबित हो रहा है। कई गरीब किसान तो डीजल खरीदकर सिंचाई करने की स्थिति में भी नहीं हैं। किसानों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाकर नलकूप को फिर से चालू कराने की मांग की है।