जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था दुरूस्त न मिलने पर फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
डीएम ने संस्थान के निरीक्षण में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं से प्रशिक्षण की प्रगति, उपयोगिता और भविष्य की योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। ट्रेनर द्वारा अवगत कराया गया कि ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण 35 दिवसीय है और महिलाएं पूरे उत्साह से कौशल विकास में जुटी हैं। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करें, जिससे नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने उपस्थित युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक हुनर को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण पूर्ण होते ही सभी लाभार्थियों के आवेदन तत्काल योजना से जोड़ते हुए 5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रशांत यादव, संस्थान के निदेशक राकेश त्रिवेदी, ब्यूटी पार्लर ट्रेनर प्रिया श्रीवास्तव, सिलाई ट्रेनर योगेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।