अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में 552 मरीजों का पंजीकरण हुआ। उनकी स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी गई। मेले में शिक्षा विभाग, युवा कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा किया गया। जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि यह मेला मुख्यमंत्री के अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में है। जिससे हर व्यक्ति को लाभ मिलना है। इसके साथ ही अन्य विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाल से भी सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का आमजन तक पहुंचेगा। उन्होंने आम जनमानस को मेले से लाभ उठाने की बात कही। बताया कि बहुत सारे लोग निजी अस्पताल में जाकर इलाज करा पाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह मेला मील का पत्थर साबित होगा। लोगों को एलोपैथिक, होम्योपौथिक, आयुर्वेदिक आदि सभी प्रकार की चिकित्साओं को लाभ एक ही स्थान पर मिल रहा है। कहा कि एक ही स्थान पर सभी प्रकार की जांचें और निशुल्क इलाज मिलना बड़ी बात है। कहा कि सरकार की मंशा स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर गरीब और पिछड़े लोगों तक पहुंचाने की है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है आयुष्मान कार्ड। इससे हर गरीब अच्छा इलाज करा सकता है। सदर विधायक ने सीएचसी में डॉ. गरिमा सिंह द्वारा की जा रही सीजेरियन डिलीवरी की भी सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाकर रुपये खर्च करने पड़ते थे। लेकिन नगर में निशुल्क सीजेरियन डिलीवरी होने से लोगों को लाभ हुआ है। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. अल्पना बरतारिया ने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मेले में 552 मरीजों का पंजीयन हुआ एवं 235 लोगों की विभिन्न प्रकार की जांच कराई गई। इस दौरान खेल विभाग द्वारा खेल किट का वितरण सदर विधायक द्वारा किया गया। वहीं, ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को शील्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सहन बिहारी गुप्ता ने किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, एसीएमओ डॉ. सजीव प्रभाकर, सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. पीएन शर्मा, डॉ. अमर सिंह, डी पी आर ओ अवधेश कुमार, चेयरमैन गिरीश गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, अवधेश राजपूत, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष ऊषा गुप्ता, उर्विजा दीक्षित, धीरज बाथम, रामू गुप्ता, कुलदीप, देवेन्द्र, सचिन आदि मौजूद रहे।