अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधोसा में चबूतरे के मामले को निपटाने पहुंची कोबरा पुलिस। मामले को निपटाने के दौरान पुलिस का महिलाओं से झगड़ा हो गया। पुलिस द्वारा पुरूष पर हाट उठाने से नाराज महिला ने पुलिस पर चलाया हाथ। जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला रफा दफा हुआ।
कोतवाली क्षेत्र ग्राम गिधोसा में अजय बुटोलिया तथा मनोज याज्ञिक के बीच चबूतरे पर बनी दीवाल तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। फौजी मनोज ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। चबूतरे के विवाद की जांच के कोबरा टीम गांव पहुंची।पुलिस की जांच दौरान अजय बुटोलिया और पुलिस के बीच बाद विवाद बढ़ गया जिसपर पुलिस ने अजय को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारना घर की महिलाओं को नागवार गुजरा।घर की उत्तेजित महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता करने लगी। महिलाओं व पुलिस के विवाद व हाथापाई की खबर गांव में फैल गयी। इसी दौरान पुलिस वापस चली गयी जिसके बाद पीड़ित परिवार जनप्रतिनिधि के दरवार पहुचा तथा राजनीति सुरु हो गयी जब इस संदर्भ में एसएसआई दिलीप मिश्रा से बात की गई उनका कहना है चबूतरे के विवाद में पुलिस जांच के लिए गयी थी तभी अभद्रता की सूचना आ रही है जिसकी पुलिस जांच कर रही है तथा जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।