कालपी जालौन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के आदेश का कोई असर नहीं हुआ नगर के फुलपावर चौराहे के पास आनन्दी देवी रोड के सामने सर्विस लेन में अब भी खड़ी हो रही है शताब्दी बसें जिसके चलते शाम छै बजे से रात्रि 8,30 नो बजे तक बनी रहती है जाम की स्थिति।
बताते चलें कि नगर के फुलपावर चौराहे के पास आनन्दी देवी रोड जहां समाप्त होता है और सर्विस लेन जुड़ जाती है वहीं पर दो तीन शताब्दी बुकिंग सेंटर जिनमें विश्वनाथ ट्रैवल्स सहारा प्रिंस वारसी ट्रेवल्स न्यू वारशी ट्रेवल्स नामक डग्गामार वाहनों की बुकिंग के सेंटर संचालित हो रहे हैं जहां शाम छै बजे से शताब्दी बसें आ आ कर रूकतीं ह और सवारियां बैठाती हैं जबकि उक्त रोड काफी व्यस्त है शताब्दी बसें रोड पर ही खड़ी होतीं हैं जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नगर में उरई टैक्सी स्टैंड भोगनीपुर टैक्सी स्टैंड सहित अन्य टैक्सी टेम्पो स्टेंड तो बन्द करा दिए गए हैं परन्तु लांग रूड की शताब्दी बसों के अवैध स्टैंडो पर कार्रवाई नहीं हुई है आखिर स्थानीय प्रशासन इन पर इतना मेहरबान क्यों है।