सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। विधायक गौरीशंकर वर्मा सदर विधायक, मूलचन्द्र निरंजन विधायक माधौगढ़, मा० विनोद चतुर्वेदी विधायक कालपी जिलाधिकारी चांदनी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर
मुख्यमंत्री अभ्युदय कोंचिग योजना का शुभारंभ राजकीय इ0का० उरई के सभाकक्ष में किया गया। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में सिविल सर्विस के 70 छात्रों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं 40 छात्रों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन नीट में 19 छात्रों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं 15 छात्रों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन, एन०डी०ए०-सी०डी०एस० 17 छात्रों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं 15 छात्रों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन, जीईई में अभी तक 08 छात्रों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हुआ। और आज से ही इन सभी की कोंचिग आरम्भ हो गयी है, कोंचिंग क्लासेज प्रतिदिन 08ः00 से 09ः30 तक 09ः30-11ः00 तक संचालित होगी। जिसके लिये विषयवार अध्यापकों की मानदेय पर तैनाती कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने छात्रों व छात्राओं को दिशा-निर्देश दिये गये है, उन्हें गुणवत्तापरण प्रशिक्षण दिया जायेगा और जिलाधिकारी स्वयं अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ स्वयं कोंचिग में मार्गदर्शन देगी और उन्होंने कहा कि यदि एक भी छात्र का कैरियर संवरता है तो उसका प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। विधायकों द्वारा युवाओं को अपने अनुभव साझा करते हुये जिंदगी को उच्च शिखर तक ले जाने के लिये अच्छे सपने देखे तथा उन्हें पूरा करने के लिये मेहनत करने के लिये मार्गदर्शन दिया साथ ही कोंचिग सेंटर में जो भी आवश्यक कामियां हो तथा भौतिक संसाधन की पूर्ति करने के लिये आश्वासन दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने युवाओं को एन0सी0ई0आर0टी0 की बुक्स तथा साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें के टिप्स दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने जालौन कैरियर प्रोग्राम से लेकर अभ्युदय योजना की आख्या प्रस्तुत की। अजय इटौरिया प्रबन्धक एलड्रिच पब्लिक स्कूल द्वारा टेक्निकल सपोर्ट के लिये आश्वासन दिया।