कोंच

सूरज ज्ञान में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 जनवरी से

कोंच(जालौन)। स्थानीय सूरज ज्ञान महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की प्रथम सत्रीय परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के निर्देशानुसार आगामी 17 जनवरी सोमवार से आयोजित की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे ने बताया कि उक्त परीक्षाएं दो पालियों में क्रमशः 11 बजे से लेकर 12ः30 बजे तक व दोपहर 1 बजे से लेकर 2ः30 बजे तक आयोजित होगी। विस्तृत परीक्षा समय सारिणी महाविद्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दी गई है। प्राचार्य ने संबंधित सभी छात्र छात्राओं को निर्देशित किया है कि अनिवार्य रूप से सत्रीय परीक्षा में उपस्थित रहें।सत्रीय परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर छात्र छात्रा स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Related Articles

Back to top button