उरई

विकास और जनकल्याण की योजनाओं को पात्रों तक पहुँचाना प्राथमिकता- मा0 प्रभारी मंत्री

उरई ।  प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संजय सिंह गंगवार जी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनपद को प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त होने पर अधिकारियों को बधाई दी और जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं रही, उन्हें सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, पोषण, पेंशन और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित किया जाए। पात्र व्यक्ति किसी भी स्थिति में योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से सभी पूर्ण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण उनके माध्यम से ही कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पात्रता की जांच कर मानकों के अनुसार लाभार्थियों की सूची ग्राम स्तर पर पूर्ण पारदर्शिता से तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत मानकों के अनुरूप कार्य कराते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिए गए कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कों को यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाए तथा जल गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को लाभ से वंचित न रहने दिया जाए और उनका त्वरित पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। समाज कल्याण विभाग को सभी पेंशन योजनाओं में पात्रता की शुद्धता के साथ लाभार्थियों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने, जबकि पीएम किसान सम्मान निधि में सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे के भीतर खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएं। किसानों को “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर ट्रांसफार्मर वितरित किए जाएं। शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने की सख्त हिदायत दी गई।बैठक में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, श्रम एवं सेवायोजन, पीएम सूर्य घर योजना सहित सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को पूर्ण पारदर्शिता व संवेदनशीलता से कार्य करते हुए लाभार्थीपरक योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, ब्लॉक प्रमुख जालौन राम राजा निरंजन, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, नमामि गंगे परियोजना अधिकारी प्रेमचंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे समेत सभी संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button