
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन।जालौन औरइया मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी ।टक्कर लगने के बाद कार पलट गयी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जीपुरा निवासी 58 वर्षीय शम्भु दयाल द्विवेदी पुत्र छोटे बाबा गांव से जालौन आ रहे थे। जैसे ही जालौन औरइया राजमार्ग पर मड़ोरी मोड़ से आगे के लिए बड़े वैसे ही पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाईक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया तथा कार खंदक में जाकर पलट गयी। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में बाईक सवार को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा ।अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल व अस्पताल पहुंच गयी तथा विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।