जालौन

नालों के ऊपर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नालों की गहराई तक सफाई कराने का निर्णय लिया है। लेकिन नालों के ऊपर बड़े पैमाने पर पक्के अतिक्रमण होने की वजह से सफाई कार्य में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस गंभीर समस्या को देखते हुए नगर प्रशासन ने एसडीएम विनय मौर्य और नगर पालिका ईओ सुशील कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया है।
शुक्रवार को अभियान का दूसरा दिन था, जिसमें नगर के तकिया मैदान से लेकर छत्रसाल रोड तक की मुख्य मार्गा के बगल में बने पक्के अतिक्रमणों को जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलती रही। कई स्थानों पर दुकानों के छज्जे, स्लैब और नालों के ऊपर डाले गए पक्के लिंटर को हटाया गया ताकि नाले की सफाई नीचे तक पूरी तरह की जा सके। अतिक्रमण हटाने के साथ ही जेसीबी मशीनों की मदद से नालों की तलहटी तक सफाई की गई। वर्षों से साफ न होने की वजह से इन नालों में कीचड़, प्लास्टिक, गंदगी, घरेलू कचरा और निर्माण सामग्री जमा हो चुकी थी, जिससे नालों का जल प्रवाह बाधित हो गया था। अभियान का निरीक्षण कर रहे एसडीएम विनय मौर्य ने कहा कि नालों के ऊपर अवैध और पक्के अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न केवल नगर की सौंदर्यता को बिगाड़ते हैं, बल्कि जन स्वास्थ्य और मानसून के समय जन जीवन को प्रभावित करते हैं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि नालों के ऊपर निर्माण न करें और न ही कूड़ा डालें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि यह अभियान केवल एक-दो दिनों का नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून से पूर्व नगर के सभी प्रमुख नालों की सफाई कार्य पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक को नगर की स्वच्छता और सफाई में भागीदार बनना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button