
जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक छोटू वर्मा ने आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ की नस काट ली, क्योंकि उसके प्यार को उसके परिवार ने स्वीकार नहीं किया था।
बता दें कि छोटू वर्मा और एक सजातीय युवती के बीच प्रेम संबंध था। दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। युवती के परिजनों ने शादी का विरोध किया, जिसके बाद दोनों ने घर से भागकर कैलिया थाने में शादी करने की गुहार लगाई। कैलिया थानाध्यक्ष अतुल राजपूत ने दोनों को समझाया कि यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं है और उन्हें कोंच कोतवाली भेज दिया। जब युवती के परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया, तो छोटू वर्मा ने आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ की नस काट ली। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की युवक और युवती के बयानों को दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।