
सर्किट हाउस में हुआ भव्य अभिनंदन, विकास कार्यों पर हुआ संवाद
उरई, जालौन। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद जालौन के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार के आगमन पर शुक्रवार को सर्किट हाउस उरई में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जनपद की राजनीतिक व प्रशासनिक हस्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रभारी मंत्री का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा तथा माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने मंत्री गंगवार से जनपद के विकास, समस्याओं और प्रशासनिक कार्यों को लेकर संवाद किया। बताया गया कि मंत्री के इस दौरे के दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। मंत्री के आगमन से जनपद में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है।