Uncategorized

सदूपुरा में तालाब की जगह पर किये गये अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

0 पशुबाड़ा, शौंचालय व इंटरलॉकिंग जमींदोज

कोंच(जालौन)। योगी शासन के बुलडोजर की गरज तहसील में सुनाई दी। ग्राम सदूपुरा के तालाब पर अबैध रूप से अतिक्रमण कर किए गए पक्के निर्माणों पर चले बुलडोजर ने सारे निर्माण देखते देखते जमींदोज कर दिए। इसके अलावा वहां तक पहुंचने के लिए अनाधिकृत रूप से डलवाई गई इंटरलॉकिंग भी उखाड़ कर अतिक्रमण साफ कर दिया गया।
कोर्ट के आदेश पर योगी सरकार में तालाबों पर से अबैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर कच्चे पक्के निर्माणों को मिसमार करने का काम तेजी पर है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, नदीगांव थाना पुलिस के साथ ग्राम सदूपुरा पहुंचे। उनके साथ बुलडोजर देख ग्रामीणों के कान खड़े हो गए। बुलडोजर लेकर अधिकारी सीधे तालाब सं. 93 पर पहुंचे और तालाब की जमीन को कब्जिया कर बनाए गए पशु बाड़े के पक्के निर्माण को तहस नहस कर गिरा दिया। इसके अलावा तालाब की ही जमीन पर बने तीन शौचालय भी मिसमार कर दिए गए। तालाब की ही भूमि पर अतिक्रमण कर प्रेमनारायण के मकान तक डाली गई 30 फीट इंटरलॉकिंग को भी बुलडोजर ने उखाड़ फेंका। प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही का कड़ा संदेश निश्चित तौर पर दूर तलक गया होगा। एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के लोगों को आगाह किया कि जिनके अतिक्रमण हैं वे स्वयं ही हटा लें ताकि बड़े नुकसान से बच सकें। इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
फोटो परिचय- अबैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर कच्चे पक्के निर्माणों

Related Articles

Back to top button