
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों व उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं और सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक और व्यापारिक विकास के लिए आवश्यक है कि उद्यमियों व व्यापारियों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) योजना के तहत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिला उद्योग केंद्र कार्यालय को दिए गए। मुख्यमंत्री शिक्षित बेरोजगार योजना के तहत प्राचार्य आईटीआई को लक्ष्यों की पूर्ति हेतु तत्परता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
जिला व्यापार बंधु समिति के अंतर्गत मौनी मंदिर के पास स्थित सब्जी मंडी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। व्यापारियों द्वारा प्रस्तुत मांग के अनुक्रम में जिलाधिकारी ने मंडी को स्थानांतरित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस उद्देश्य से रूपए 50 लाख की धनराशि पूर्व में ही स्वीकृत की जा चुकी है, यह भी अवगत कराया गया। राठ रोड ओवरब्रिज से हाईवे तक की सड़क की चौड़ाई कम होने के मुद्दे पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि यह कार्य 2025-26 की कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिया गया है, और अनुमोदन उपरांत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश हाथ कागज संघ द्वारा पृथक विद्युत फीडर की मांग पर अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय ने बताया कि प्रस्ताव उच्च स्तर पर विचाराधीन है और शीघ्र स्वीकृति की संभावना है। वहीं, कालपी में रेलवे लाइन के किनारे औद्योगिक मार्ग निर्माण हेतु PWD द्वारा बताया गया कि एस्टीमेट उच्च अधिकारियों को भेजा जा चुका है। कोंच औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि दूसरी किस्त प्राप्त होते ही इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु क्षेत्राधिकारी पुलिस, उपायुक्त उद्योग व एक उद्योग प्रतिनिधि की संयुक्त समिति गठित कर स्थल निरीक्षण एवं आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।जोल्हूपुर मोड़ पर आरएचएल प्रोफाइल की भूमि पर हुए अवैध कब्जे के संबंध में जिलाधिकारी ने एडीएम, एडिशनल एसपी व सीओ कालपी/सदर की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। राज्य कर विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की दुर्घटनावश मृत्यु होने पर आश्रित को ₹10 लाख की सहायता राशि दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत जनपद के दो व्यापारियों—आर्या इंटरप्राइजेज, माधौगढ़ के स्व० अभिषेक कुमार शर्मा तथा महादेव कम्पनी, एट के स्व० जितेन्द्र कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर, अर्पणा शर्मा (पत्नी अभिषेक) और अर्चना (पत्नी जितेन्द्र) को ₹10-₹10 लाख की सहायता राशि राज्य कर विभाग, उरई द्वारा प्रदान की गई है।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापार मंडल प्रतिनिधि, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।