
जालौन में बेटी से छेड़खानी करने पर बुजुर्ग ने नशेड़ी युवक को लाठी से पीट दिया। नशे में युवक एक हैंडपम्प के पास पड़ा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला डकोर थाना क्षेत्र के सिमिरिया गांव का है। जहां मायके में रह रही एक विवाहिता हैंडपम्प पर पानी भरने गई थी। जहां पास में ही शराब पी रहे गांव के ही कल्लू 28 वर्ष पुत्र चंद्रशेखर ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। घर आकर महिला ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। जिसपर गुस्साया महिला का पिता राकेश हैंडपम्प के पास जा पहुंचा। जहां बैठे कल्लू को उसने लाठी से पीट दिया। जिसके बाद वह हैण्डपम्प के पास ही पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी को हिरासत में लिया गया।