
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। शॉट सर्किट के चलते शनिवार की रात मकान की दूसरी मंजिल में आग लग गई, जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मोहल्लेवासियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। गृहस्वामी ने बताया कि आग से गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। शहर के मोहल्ला नदीपुरा निवासी राकेश साहू शनिवार की रात को पास में रखी दुर्गा प्रतिमा पंडाल में अपने परिवार सहित गए थे। इस दौरान उनके मकान की दूसरी मंजिल से धुंआ और आग की लपटे उठते हुए मोहल्ले के लोगों को दिखाई दीं। इस पर मोहल्लेवासी अपने घरों से पानी लाकर पानी बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच सूचना मिलने पर गृहस्वामी राकेश साहू अपने परिजनों के संग मौके पर पहुंच गए। करीब आधा से एक घंटे तक मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। तब जाकर आग पर कुछ काबू पाया जा सका। इधर सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई, लेकिन मकान तंग गली में होने के चलते फायर ब्रिगेड का वाहन मौके तक नहीं पहुंच पा रहा था। इस फायर ब्रिगेड टीम ने मोहल्लेवासियों के साथ बाल्टियों से पानी भरकर-भरकर आग को बुझाया। आग बुझने के बाद जब लोग मकान के अंदर पहुंचे तो देखा कि आग से दूसरी मंजिल के कमरों में रखा घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।