
ललितपुर। बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा मुनीम से की गई लूट की घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र सिंह जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिए। नझाई बाजार में स्थित फर्म पदम पारस ट्रेडर्स में मुनीम का काम करने वाले अनंतराम साहू की आंखों में शुक्रवार की दोपहर को बाइक सवार दो बदमाशों ने गल्ला मंडी के पास मिर्च पाउडर डालकर रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए थे। लूट की घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा था और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगाला था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद पुलिस ने लूट की घटना को संदिग्ध माना था। वहीं एसपी ने घटना की तह तक जाने और मामले का राजफाश करने के लिए आठ टीमों का गठन कर दिया था। जिसके बाद पुलिस की टीमें ने कस्बा बार से लेकर बांसी और ललितपुर में घटनास्थल तक के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया।
——-
बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित मुनीम अनंतराम साहू ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 13 अक्तूबर की दोपहर को कस्बा बार व बांसी से दुकानदारों से रुपये लेकर बाइक से ललितपुर आ रहा था। रुपया एक काले बेग में रखे थे। गल्ला मंडी गेट से कुछ आगे पहुंचने पर बाइक सवार दो लोगों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए। घटना की जानकारी उसने अपने फर्म पदम पारस ट्रेडर्स के मालिक को दी। पुलिस ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।