
ललितपुर। महरौनी में बच्चे द्वारा मोबाइल चलाते समय मोबाइल ब्लास्ट की घटना सामने आई है। इस घटना में एक 13 बर्षीय बच्चा गंभीर रुप से घायल हुआ है उसके हाथ,सीना,पेट व पैर में गंभीर चोट है। बताया जा रहा है कि बच्चा जियो कंपनी के मोबाइल से खेल रहा था इसी दौरान मोबाइल में ब्लास्ट हो गया।जानकारी के मुताबिक नगर क्षेत्र नया सौजना रोड इलाके में रहने वाले राकेश अहिरवार का 13 साल का पुत्र दीपक घर पर जिओ कंपनी के मोबाइल को देख रहा था , इसी दौरान मोबाइल की बैटरी बम की तरह फट गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा दीपक खून से लथपथ पड़ा हुआ था जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहा प्राथमिक उपचार किया गया।