0 एडीएम ने संयुक्त बैठक में तैयारियों को दुरुस्त रखने के निर्देश
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाएं। कोटेदार, आशा बहू, शिक्षक जिसकी जहां जरूरत पड़े उसका सहयोग लें। यह बात एडीएम ने तहसील सभागार में कोविड को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियें को दिए।
एडीएम पूनम निगम की अध्यक्षता एवं एसडीएम आईएएस अंकुर कौशिक की उपस्थिति में तहसील सभागार में कोविड को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में हैं। तो इसका एक महत्वपूर्ण कारक वैक्सीनेशन भी है। अभी विधानसभा चुनाव भी संपन्न कराने हैं। हालांकि तैयारियां ऐसी की जा रही हैं कि कोविड नियमों का पालन होता रहे ताकि संक्रमण फैलने की गुंजाइश न रहे। इसके साथ ही यह भी भी जरूरी है 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत हो जाए। इसके लिए सभी विभाग अपने स्तर से सहयोग करें। उन्होंने नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए कि निगरानी समिति के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें। सभासदों से इस कार्य में सहयोग लेने के भी निर्देश दिए। पूर्ति निरीक्षक व कोटेदारों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति राशन लेने के लिए आता है उसे वैक्सीन लगवाने के लिए कहें। शिक्षक अभिभावकों और विद्यालय में 15 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के पढ़ने वाले बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहें। जिन लोगों को पहली डोज मिल चुकी है वह दूसरी डोज लगवाएं। इसका भी ध्यान रखा जाए। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ड.ं केडी गुप्ता ने वैक्सीनेशन की जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंगद सिंह, नगर पालिका ईओ डीडी सिंह, पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डां सहन विहारी गुप्ता, एलआई चंदन सिंह यादव, सभासद सोमिल याज्ञिक, विजय वर्मा, नफीस सिद्दीकी, अनुराग, देवेन्द्र, कृपाराम वर्मा, देवशरण आदि मौजूद रहे।