
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। न्यायालय के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चोरी ले गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
माधौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा निवासी चंद्रभान चौकीदार ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा जितेन्द्र अपनी बाइक से गोपालपुरा से जालौन न्यायालय बीती सात अगस्त को सुबह 11 बजे आया था। न्यायालय के बाहर बाइक खड़ी करके वह न्यायालय में चला गया। जब वह वापस लौटा तो बाइक गायब थी। तलाशी के बाद बाइक न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


