जालौन

गांवों में सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिये अब बने अनुपयोगी

0 कर्मचारी की तैनाती को लेकर कई गांवों में चल रहे विवाद
0 जिम्मेदार अधिकारी सच्चाई बयां करने से चुराते मुंह

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कुंवरपुरा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो चुका है। लेकिन शौचालय में कर्मचारी की तैनाती को लेकर विवाद के चलते शौचालय के गेट पर ताला लटका होने की वजह से ग्रामीण शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
शासन की मंशा है कि एक भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए न जाने पाए। इसके लिए जिन घरों में शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय बनवाने के लिए धनराशि दी गई। इसके अलावा गांवों में सामुदायिक शौचालय भी बनवाए गए हैं। ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश गांवों में शौचालय बनकर तैयार हैं। लेकिन छोटी मोटी कमियों के चलते अधिकांश स्थानों पर सामुदायिक शौचालयों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। हालांकि शौचालय में कार्य करने के लिए कर्मचारियों की ब्लॉक से नियुक्तियां हो चुकी हैं और उनका मानदेय मिलना भी शुरू हो चुका है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा में स्थित सामुदायिक लगभग 6 माह पूर्व पूर्व बनकर तैयार हो चुका है। छोटी मोटी कमियों को छोड़ दें तो शौचालय उपयोग के लिए तैयार है। लेकिन ग्राम प्रधान चाहते हैं कि शौचालय में कर्मचारी की नियुक्ति उनके ही गांव की महिला की हो। इसी वजह से शौचालय अभी तक ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं किया जा सका है। उक्त संदर्भ में प्रधान विशंभर ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार है। कर्मचारी की तैनाती को लेकर अभी तक उक्त शौचालय ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं किया गया है। जैसे ही शौचालय हैंडओवर किया जाएगा। उसे शुरू करा दिया जाएगा। उधर, एडीओ पंचायत महेश पाल ने बताया कि शौचालय में महिला कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गई है। लेकिन प्रधान चाहते हैं कि उनके गांव की ही किसी महिला की नियुक्ति की जाए। जबकि ग्राम पंचायत के ही गांव नारायणपुरा की महिला की नियुक्ति की गई है। वह प्रधान से संपर्क कर शौचालय को शीघ्र शुरू कराएंगे।

Related Articles

Back to top button