अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। दो दिन पूर्व घर से कपड़े सिलाने के लिए निकली युवती लापता हो गई। परिजनों ने युवती की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।
नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पिता ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री दो दिन पूर्व घर से कपड़े सिलाने की बात कहकर निकली थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। उसकी सहेलियों, रिश्तेदारों और सभी संभावित जगहों पर तलाश करने के बाद भी बेटी का कहीं पता नहीं चला। दो दिन से बेटी को लेकर वह परेशान हैं लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। पिता ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पिता की तहरीर पर पुलिस युवती की तलाश कर रही है।