अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मंदिर में बैठकर अराजक तत्व जुआ व शराब का सेवन करते है। मना करने पर पुजारी के साथ गाली, गलौज कर मारपीट की धमकी देते हैं। पीड़ित पुजारी ने मंदिर में आने से आराजक तत्वों को रोके जाने की मांग करते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी राजेश ने पुलिस को बताया कि वह हनुमान मंदिर में पुजारी का कार्य करते हैं। मंदिर एकांत में होने की वजह से गांव के कुछ अराजक किस्म के लोग मंदिर में आ जाते हैं और वहां बैठकर न सिर्फ जुआ खेलते हैं बल्कि शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन भी करते हैं। नशे में कभी कभार लड़ाई झगड़ा भी करने लगते हैं। अराजक किस्म के लोगों के मंदिर में आने से मंदिर में पूजा के लिए आने वाले भक्तों को परेशानी होती है। महिलाएं भी मंदिर में आने से कतराती हैं। जब वह अराजक किस्म के लोगों को मंदिर में बैठकर जुआ व शराब के लिए मना करते हैं उक्त लोग उनके साथ भी गाली, गलौज करते हुए मारपीट की धमकी देने लगते हैं। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित पुजारी ने मंदिर में आराजक तत्वों को आने से रोकने के लिए कोतवाली पुलिस से मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।