अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डंपर से मिट्टी खालीकर उरई की ओर आ रहे डंपर को कार सवार व्यक्तियों ने तमंचे की दम पर लूट लिया था। बाद में पुलिस ने डंपर को सातमील के बाद पकड़ लिया। पुलिस ने डंपर स्वामी की तहरीर पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ग्ुरुवार की दोपहर एट के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार्यरत डंपर मिट्टी खाली कर वापस उरई की ओर लौट रहा था। तभी भारत गैस एजेंसी के पास कार सवार कुछ व्यक्तियों ने कार को आगे लगाकर डंपर को रोक लिया था और डंपर चालक राजस्थान के भरतपुर निवासी कुलवीर सिंह को तमंचे की दम पर उतारकर डंपर को लेकर कार समेत भाग निकले थे। डायल 112 को सूचना देने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। एसपी के निर्देश पर नाकाबंदी कर दी गई। तभी जालौन कोतवाली पुलिस के एसएसआई ने सातमील के पास उक्त डंपर को आता देखा तो डंपर को चालक समेत पकड़ लिया। पुलिस ने डंपर को कोतवाली में खड़ा कराया है। डंपर के स्वामी हरियाणा प्रदेश के हिसार जनपद के बालसमंद थाना क्षेत्र के ग्राम गावर निवासी कुलवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कार सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोेपियों की तलाश कर रही है। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन स्वामी की तहरीर पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।