अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। उदोतपुरा बिजली घर में आयी खराबी के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही है। ट्रांसफार्मर में लगी एल को बदल दिया गया है।
शुक्रवार की सुबह उदोतपुरा पावर बिजली घर में अचानक खराबी आ गयी। बिजली घर में खराबी आने के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली ठप्प हो गयी। ट्रांसफार्मर पर लगी एल के खराब होने से आसपास के गांवों समेत नगर की बिजली बंद होने पर हरकत में आये बिजली विभाग ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बदल दिया। खराबी ठीक होने के बाद नगर की बिजली आपूर्ति सुचारू हुई तो 2 घंटे की रोस्टिंग हो गयी जिससे नगर की बिजली आपूर्ति लड़खड़ाती नजर आयी। बिजली लड़खड़ाने के कारण दुकानदारों को दिक्कत हुई। एस डी को कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि उदोतपुरा बिजलीघर में खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी थी।