अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोरोना का लगातार प्रसार बढ़ रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के 4 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। एक साथ 4 कर्मचारियों के पाजीटिव आने के कारण बैंक में काम काज बंद हो गया है तथा सोमवार से काम शुरू होगा।
नगर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के 4 कर्मचारियों ने कोरोना की जांच करायी तो उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। एक साथ 4 कर्मचारियों के पाजीटिव आने के बाद बैंक के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करायी गयी जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 4 कर्मचारियों के पाजीटिव आने के बाद शुक्रवार से स्थानीय शाखा को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। शुक्रवार से बंद हुई बैंक में शनिवार को भी काम बंद रहेगा तथा सोमवार से काम शुरू होगा। इस दौरान बैंक को सैनेटाईज किया जायेगा। बैंक बंद होने के कारण बैंक आये उपभोक्ताओं को मायूसी हाथ लगी। गनीमत रही कि बैंक का ए टी एम काम कर रहा था जिससे पैसा निकालने आये लोगों का काम चल गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि सोमवार से बैंक में सामान्य दिनों की तरह काम होगा।
नहीं हो रहा कोरोना गाइड लाइंस का पालन
जालौन। कोरोना के संक्रमण बढ़ने के बाद भी लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। स्टेट बैंक में 4 कर्मचारी कोरोना पाजीटिव आने के कारण बैंक 3 बंद है। वहीं बैंक की पार्किंग में लगे आधार कार्ड बनाने वाले व बनवाने आये लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। कर्मचारी राज बहादुर न मास्क लगाये है न शारीरिक दूरी का पालन कर रहे और न ही सैनेटाईजर आदि की व्यवस्था है। पूछने पर वह इसे गलत भी नहीं मानते हैं।



