0-हर्षोल्लास के साथ मनाई गई मान्यवर कांशीराम साहब की 88 वी जयंती।।
कोंच(जालौन) । कल कोंच नगर में भीम आर्मी द्वारा गाजे बाजे के साथ निकलीं बाईक रैली मान्यवर काशीराम साहब जी का 88 वॉ जन्मदिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें बाईक रैली निकल कर समाज को जागरूक किया गया और भीम आर्मी का बर्चस्व दिखाया गया रैली का नेतृत्व अखण्ड प्रताप सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष भीम आर्मी झांसी ,रविकांत सिंह गंदौली जिलाध्यक्ष भीम आर्मी ,जयहिंद सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष आसपा, आशीष बौद्ध कुदारा ने किया बाईक रैली नगर होते हुए सागर चैकी से उठकर काशीराम कॉलोनी पावर हाउस तहसील अमरचंद स्कूल स्टेट बैंक चंद्रकुआ चैराहे होते हुए महारानी लक्ष्मीबाई का माल्यार्पण कर सगार चैकी से बस स्टैंड होते हुए मण्डी परिषद के पीछे से होते हुए ब्लॉक से मारकंडे चैराहा अंबेडकर कॉलोनी होते हुए ग्राम पडंरी में रैली का समापन किया गया जिसमें बताया मान्यवर काशीराम साहब के सामाजिक परिवर्तन आंदोलन को एवं राजनीतिक संघर्ष के बारे ग्राम वासियों को बताया गया सामाजिक चेतना कैसे जागी साहब ने समय≤ पर आंदोलन किए साहब ने बहुजन समाज की बंटी हुई जातियों को इकट्ठा कर सामाजिक भाईचारा पैदा किया प्रदेश में सामाजिक मूवमेंट के आधार पर सरकार बनाई दलितों पिछड़ों को मुस्लिमों को भागीदारी देकर राजनीतिक सत्ता का लाभ दिलाया मान्यवर काशीराम साहब ने के लोगों में जागरूकता लाने के लिए दिन रात एक कर दिया इस मौके पर नीरज चैधरी सुंदर दोहरे अजीत प्रधान, राघवेंद्र सिंह, अमित चैधरी, हिमांशु राज गौतम ,भूपेंद्र सोते, दीपेश खैरी, कुलदीप कुलकर्णी, सूर्य वीर ,शिवम रजक, निशांत ,सनी जाटव, विनीत कुमार ,आशीष जाटव, मनीष ,दीपू कुमार, धर्मेंद्र, गौरव, नकटेला ,रणवीर सिंह, अमन बरौदा ,सजंय चैधरी ,पुष्पेन्द्र कुमार ,राजवीर सिंह ,आशीष भडारी ,सुनील कुशवाहा आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।